दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ (SHO) पर अपने महकमे के एक पूर्व इंस्पेक्टर से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं, इस मामले में एक एएसआई (ASI) ने रिश्वत के एडवांस के तौर पर कुछ रकम भी पकड़ ली थी. जिसके चलते पहले से मौके पर तैनात विजिलेंस टीम ने छापा मार कर आरोपी एएसआई को धर दबोचा. उसके कब्जे से रिश्वत की रकम भी बरामद हो गई. इसके बाद आरोपी एसएचओ की करतूत भी सामने आ गई.
चलिए, अब आपको पूरा मामला बताते हैं. मॉडल टाउन इलाके में दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपने परिवार के साथ रहते हैं. वो अपना मकान बनवा रहे थे. पूर्व इंस्पेक्टर साहब की उम्र 67 साल है. आरोप है कि पिछले काफी दिनों से मॉडल टाउन थाने का एक एएसआई सुदेश उन्हें परेशान कर रहा था. वो उनसे रिश्वत के तौर पर 8 लाख रुपए मांगे जा रहा था. जब उन्होंने आरोपी एएसआई को बताया कि वो महकमे से ही हैं तो उसने पूर्व इंस्पेक्टर को कुछ डिस्काउंट ऑफर किया और साथ ही कहा कि 4 लाख रुपये में काम हो जाएगा.
दरअसल, ये सारी बातें एएसआई सुदेश, थाने के एसएचओ और शिकायतकर्ता पीड़ित पूर्व इंस्पेक्टर के बीच चल रही थीं. लेकिन एएसआई की मांग से तंग आकर पीड़ित पूर्व इंस्पेक्टर ने ये ठान लिया कि अब एसएचओ को सबक सिखाया जाए. उन्होंने उसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच में कर दी. और ये मामला एडिश्नल सीपी असलम खान तक पहुंचा दिया.
एडिश्नल सीपी खान ने तुरंत एक टीम बनाई और एसएचओ को पकड़ने की ठान ली. शिकायतकर्ता ने अपने फोन में रिकॉर्डिंग ऑन कर ली थी. सारी बातें रिकार्ड हो रही थीं. इसके बाद तय जगह के मुताबिक, जैसे ही एएसआई सुदेश दो लाख रुपये लेने के लिए पहुंचा, तभी विजिलेंस टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. अब सवालों के घेरे में एसएचओ भी आ गए हैं.
बताया जा रहा है कि विजिलेंस विभाग के पास दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में तैनात एसएचओ पवन मीणा एक आडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें वो पैसे के लेन-देन की बात कर रहे हैं. इस मामले का खुलासा होने के फौरन बाद आरोपी एसएचओ की छुट्टी कर दी गई है. दरअसल, इस मामले में देर रात विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी.
इलाके के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. एएसआई को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. उधर, एडिश्नल सीपी असलम खान ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. अब इस मामले की जांच की जा रही है.