साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने दो साल के मासूम बच्चे को साथ लेकर क्लिनिक गई थी. बच्चा खेलने में मशगूल था जबकि मां अपने काम में. महिला का ध्यान बच्चे से हटा और वह खेलने की धुन में भटक कर क्लिनिक से दूर चला गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस बच्चे को तीन घंटे में खोज लिया और मां को सौंप दिया.
जानकारी के मुताबिक दो साल का बच्चा सूफियान अपनी मां के साथ क्लिनिक आया था. मां की नजर थोड़ी हटी नहीं कि मासूम सूफियान खेलते-खेलते क्लिनिक से काफी दूर भटक कर चला गया. जब बच्चे की मां उसे ढूंढ़ने लगी, वहां नहीं मिला. आसपास खोजबीन के बाद भी जब सूफियान नहीं मिला तब थक हारकर वह कोटला मुबारकपुर थाने पहुंची.
महिला ने कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय त्यागी से मिलकर आपबीती बताई. एसएचओ ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही तीन सदस्यीय टीम बना दी. साथ ही सूफियान की तस्वीर इलाके की सभी पैट्रोलिंग टीम और पुलिस चौकियों पर भी भिजवा दी गई. बच्चे की तलाश के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय टीम भी उसकी तस्वीर लेकर खोजबीन में निकल पड़ी.
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुमशुदा सूफियान को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला. सूफियान को उसकी मां को सौंप दिया गया. अपने कलेजे के टुकड़े को फिर से अपनी गोद में पाकर मां की आंखों से आंसू टपक पड़े. महिला के साथ ही आम नागरिक भी महज कुछ घंटे में ही मासूम को ढूंढ़ निकालने के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते नहीं थक रहे.