scorecardresearch
 

गिरफ्त में ATM लुटेरा, चोरी की फॉर्च्यूनर भी बरामद, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शातिर बदमाश को एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए बदमाश का नाम राहुल उर्फ राजू और संदीप है. यह मेवाती गैंग का मेंबर है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने दिल्ली में पिछले 3 महीनों में कई एटीएम तोड़ कर कैश की चोरी की है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने एटीएम चोर को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने एटीएम चोर को दबोचा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस ने एटीएम चोर को दबोचा
  • 3 महीनों में कई एटीएम को बनाया था निशाना

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शातिर बदमाश को अवैध सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए बदमाश का नाम राहुल उर्फ राजू उर्फ संदीप है. यह मेवाती गैंग का मेंबर है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने दिल्ली में पिछले 3 महीनों में कई एटीएम तोड़ कर कैश की चोरी की है.

पुलिस को फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिग्गी में एक कैविटी भी मिली है. पूछताछ में पता चला कि इस कैविटी में चोरी के रुपये यह छिपाकर ले जाया करते थे. पुलिस के मुताबिक राहुल इसके अलावा भी 10 आपराधिक वारदातों में शामिल रह चुका है. इसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

दरअसल. पुलिस को राहुल के मूवमेंट की जानकारी मिल गई थी. इसके बाद पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में जाल बिछाया हुआ था. गुरुवार रात करीब 9:30 बजे जब राहुल चोरी की फॉर्च्यूनर से उस इलाके से गुजर रहा था और उसने जैसे ही पुलिस को देखा गाड़ी से उतरकर भागने लगा. उसे भागते देख पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. पुलिस को करीब आते देख कर राहुल ने अपनी पिस्टल निकाल ली लेकिन इसके पहले कि वो गोली चला पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक राहुल के गैंग ने पिछले कुछ ही महीनों में अलग-अलग एटीएम से एक करोड़ 35 लाख कैश लूटे हैं. पुलिस के मुताबिक किसी भी एटीएम को लूटने से पहले यह रेकी करते थे और सुनसान इलाके के एटीएम को ही टारगेट करते थे. एक बार जब भी एटीएम के अंदर जाते थे तो सबसे पहले ब्लैक पेंट से सीसीटीवी पर स्प्रे कर देते हैं. फिर गैस कटर की मदद से एटीएम को काटते और कैश निकाल कर भाग जाते थे. पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों लियाकत, शमशाद , वकील और विपिन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन बदमाश अभी भी फरार हैं.

नोएडा में साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य नोएडा थाना 49 पुलिस टीम ने गिरफ्तार किये हैं. साथ ही इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, 14 हजार रुपये, कम्बोडिया सहित अन्य देशों की मुद्रा, चेकबुक, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. 

तीनों अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के हैं. दरअसल, नोएडा में थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य अशोक कुमार यादव, कमल रबिलाल शर्मा, गीता शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नेपाल से भोले-भाले गरीब लोगों को म्यूजिक कंसर्ट या किसी अन्य काम के बहाने लाते थे. इनके फर्जी कागजात, सिम और इनके खाते खुलवाकर इनको कुछ पैसे देकर वापस नेपाल भेज देते थे, और इन दस्तावेजों के जरिये साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement