
गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने पहले अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों को मौत की नींद सुलाया और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया. मौके से मिले एक सुसाइड नोट में उधारी के पैसे न मिलने को लेकर त्रस्त होने की बात कही गयी है।
सूरत के अडाजन इलाके में शनिवार सुबह एक साथ एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत होने से मातम पसरा गया. घटना की सूचना आग की तरफ फैली और आसपास के लोगों का जमावड़ा होने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की पहली मंजिले पर रहने वाले कनुभाई सोलंकी का पूरा परिवार मौत की नींद सो रहा था.
कनुभाई का बेटा मनीष उर्फ शान्तु सोलंकी फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. जबकि कनुभाई और उनकी पत्नी शोभनाबेन समेत मनीष की पत्नी रीटा, दोनों बेटियां दिशा और काव्या व बेटा कुशल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला.

पुलिस की मानें तो मनीष सोलंकी इंटीरियर डिजाइनिंग और फर्नीचर का कारोबार करता था. किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी. हालांकि, पुलिस को एक मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मनीष ने किसी को पैसे उधार दिए जाने की बात लिखी. हालांकि, सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिखा गया है.
बहरहाल, एक साथ एक परिवार के सात लोगों के मरने का समाचार से शहर में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू की. एफएसएल टीम ने सैम्पल लिया और फिर बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि मनीष ने पहले परिजनों को जहर दिया और फिर फांसी लगा ली होगी. हालांकि, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
देश भर में आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन एक साथ एक ही परिवार के सात लोगों की मौत गुजरात में यह पहली घटना है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)