scorecardresearch
 

गुरुग्राम: 20 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में पैर में गोली लगने से बदमाश मोहित घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार महीने पहले साथियों के साथ मिलकर लाखों की लूट को अंजाम देकर वह फरार हो गया था.

Advertisement
X
इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 20 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश की पहचान दादरी गांव झोंझु कलां के रहने वाले मोहित के तौर पर हुई है.

दरअसल, गुरुग्राम क्राइम यूनिट सेक्टर-17 को सूचना मिली थी कि वांटेड बदमाश बझघेड़ा इलाके में आने वाला है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने पूरी तैयारी के साथ रात में ट्रैप लगाया. कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध युवक को बाइक पर आता देख क्राइम ब्रांच ने रुकने का इशारा किया.

मगर, बदमाश ने फरार होने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. इसमें बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने उस पर काबू पाया और घायल हालात में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

अवैध हथियार और चोरी की बाइक मिली 

मामले में गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया, "आरोपी बदमाश की पहचान मोहित के रूप में की गई है. वह दादरी के झोंझु कलां का रहने वाला है. बीते काफी समय से गुरुग्राम के साथ-साथ अन्य जिलों में लूट की वारदात से आतंक मचा रखा था. चार महीने पहले भी मोहित ने साथियों के साथ मिलकर खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में लाखों की लूट की वारदात अंजाम दी थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, "आरोपी पर पहले से ही लूट और अन्य अपराधों के एक दर्जन मामले दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की बाइक और मौके पर पड़े तीन कारतूस के खोल बरामद किए हैं. पुलिस अब इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है."

Advertisement
Advertisement