15 अप्रैल की रात अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने हमीरपुर के सनी, बांदा के लवलेश तिवारी और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य को गिरफ्तार किया था. इस सब के बीच ये सवाल उठ रहा है कि शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम कहां हैं. क्या गुड्डू ने ही असद की लोकेशन पुलिस को बताई थी.