गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी कोठी में अवैध दूतावास खोल रखा था. पुलिस ने हर्षवर्धन जैन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, यह शख्स गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में बैठकर अलग-अलग देशों की एम्बेसी चला रहा था. आरोपी खुद को वेस्ट अफ्रीका, सबोगा, पुलविया जैसे देशों का एम्बेसडर बता रहा था. यूपी एसटीएफ ने कई डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां उसकी कोठी से बरामद की हैं.