बदायूं में एक शख्स एक चूहेदानी से एक जिंदा चुहा निकालता है. इसके बाद उस चूहे की पूछ को प्लास्टिक की डोरी से एक वजनी पत्थर के साथ बांध कर नाले में डुबोता निकालता रहता है. इत्तेफाक से जब वो ऐसा कर रहा था. तभी वहां से इलाके के एक पशु प्रेमी वीकेंद्र शर्मा गुजर रहे थे. चूहे के साथ इस क्रूरता को देखकर उन्होंने उस शख्स को रोकने की कोशिश की फिर...
In Badaun, a man took out a live rat from a rat trap. He tied the tail of that rat with a plastic string to a heavy stone and immersed it in the drain. Coincidentally when he was doing this. Vikendra Sharma, an animal lover of the area, was passing from there.