नोएडा में एक महिला वकील की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला वकील की लाश उनकी कोठी में मिली. बडी खबर ये है कि कत्ल का आरोप महिला वकील के पति पर लगा है जो रेवेन्यू सर्विस का बड़ा अफसर रहा है. इस मामले में पुलिस ने महिला वकील के पति को गिरफ्तार कर लिया है.