रोहिणी जेल के वार्ड नंबर तीन और बैरक नंबर 204 में इस वक्त देश का सबसे बड़ा ठग या सबसे नटवरलाल कहिए सुकेश चंद्रशेखर बंद है. पिछले करीब एक साल से. ठग-ए-आजम को बाकायदा जेल के अंदर एक पूरा बैरक ही अलग से दे दिया गया है. इसके बैरक में पर्दे डाले गए हैं. दरअसल एक वक्त में तिहाड़ ने कहा था कि सुकेश पर नजर रखने के लिए उसके बैरक के इर्द-गिर्द 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अब कैमरों को छुपाना और ढकना था. लिहाजा पर्दे, तौलिए, कपड़े यहां तक कि पानी के बोतल तक से कैमरों को ढक दिया गया. ताकि पर्दे के पीछे से सुकेश अपना धंधा आसानी और आजादी से चलाता रहे. देखें ये रिपोर्ट.
In Rohini Jail, ward number three, barrack number 204, the biggest thug of the country Sukesh Chandrashekhar is living a luxurious life. He has been given a separate barrack inside the jail. Tihar had said that 55 CCTV cameras have been installed around his barracks to keep an eye on Sukesh. But now the cameras are hidden and covered using curtains, towels, clothes, and even water bottles. Watch this report.