scorecardresearch
 
Advertisement

Kabaddi Player Murder: पंजाब में कत्ल, कनाडा में सुपारी, देखें इंटरनेशनल प्लेयर की हत्या की कहानी

Kabaddi Player Murder: पंजाब में कत्ल, कनाडा में सुपारी, देखें इंटरनेशनल प्लेयर की हत्या की कहानी

संदीप का नाम कबड्डी की दुनिया में बड़ा था, वो ख़ुद एक कबड्डी फेडरेशन के मुखिया थे और जिस तरह दिन दहाड़े एक भीड़-भाड़ वाली जगह पर उनका क़त्ल किया गया, ये ख़बर सिर्फ़ नकोदर और जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे देश में जंगल में आग की तरह फैल गई. ख़ास कर क़त्ल की वारदात को अंजाम देने के तौर तरीक़े से लोग हैरान थे कि आख़िर क़ातिल कितने बेख़ौफ़ थे कि उन्होंने एक शख़्स को सिर्फ़ टार्गेट ही नहीं किया, बल्कि उसे इत्मीनान से 50 गोलियां मारते रहे. यकीनन क़ातिल किसी भी हाल में संदीप को ज़िंदा नहीं छोड़ना चाहते थे और ये संदीप के साथ किसी की भयानक दुश्मनी का भी सबूत था.

A prominent kabaddi player identified as Sandeep Singh alias Sandeep Nangal Ambia was shot dead during a tournament at Jalandhar. watch this video to know the whole story of this murder.

Advertisement
Advertisement