राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी मेघालय पुलिस ने इंदौर के ओल्ड पलासिया इलाके में मौजूद एक नाले से देसी पिस्टल बरामद कर ली है. यह बरामदगी प्रॉपर्टी डीलर शिलॉम जेम्स और फ्लैट मालिक लोकेन्द्र तोमर से पूछताछ के बाद हुई है. पूरी जानकारी के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.