19 साल पहले नोएडा के निठारी इलाके में 16 बच्चों के रहस्यमय गायब और मौत के मामले ने पूरा देश हिला दिया था. इस मामले में मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोहली पर कई गंभीर आरोप लगे. हालांकि वर्षों की जाँच और कोर्ट प्रक्रिया के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, फिर भी बच्चों के हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई. इस वीडियो में मोनिंदर सिंह पंढेर अपने अनुभवों और इस केस के पीछे की सच्चाई से हमसे मुखातिब होते हैं. वे बताते हैं कि वे इस घटना से पूरी तरह अनजान थे और बच्चों के गायब होने की खबरों से उन्हें महीनों बाद पता चला.