यूपी के महाराजगंज में नेपाल बॉर्डर पर नेपाल के सशक्त पुलिस फोर्स के जवानों ने एक शख्स को गोली मार दी जिसने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की गोली लगकर मौत हुई वो नेपाल का ही रहने वाला था और भारत की ओर बीमार पिता के लिए दवाई लेने आया था. लेकिन वापस लौटते वक्त उसे नेपाली फोर्स ने नो मेंस लैंड में देखा और गोली मार दी. तनाव को देखते हुए भारत की ओर से भी सुरक्षाबल हालात पर नजर रखे हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In UP's Maharajnagar, Nepal police shot its citizen near the border. While going to a hospital, the Nepali man died. The man had come to India for buying medicines for his father. Watch the video.