मैसूर से करीब 55 किलोमीटर दूर एक लॉज में एक लड़की की लाश मिली. फोरेंसिक टीम ने पुष्टि की तो एक विचलित कर देने वाला सच सामने आया कि यह माउथ ब्लास्ट का मामला है. यानी दर्शिता के मुंह में बम डालकर उसे रिमोट से ब्लास्ट किया गया. और मुंह में बम रखने वाला कोई और नहीं उसका अपना प्रेमी सिद्धे राजा था.