अतीक का फैमिली बिजनेस ही अपराध है उसका पूरा परिवार सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध में लिप्त था. जिस तरह से यूपी पुलिस हाथ धोकर अतीक के गैंग के पीछे पड़ी और अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ, उससे अतीक का गैंग सदमे में है. यहां तक जेल में बंद अतीक के दोनों बेटों का भी हाल बेहद बुरा है. दोनों रात दिन अपराध से तौबा कर रहे हैं.
Atiq's gang is in shock. Even the condition of both the sons of Atiq who are in jail is very bad. Both are repenting from crime. Watch this video to know more.