हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने एक वकील को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एक केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर की गई. इस साल मेवात क्षेत्र में यह संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों की तीसरी गिरफ्तारी है. इस मामले में पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार ट्रैकिंग कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की साजिश को रोका जा सके.