कनाडा और अमेरिका में रहकर भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खुलेआम कनाडा के निर्वाचित सांसद को धमकी दी है. आतंकी पन्नू भारतीय मूल के हिंदू कनाडाई सांसद को ना सिर्फ धमका रहा है, बल्कि उनसे इंडिया लौट जाने के लिए भी कह रहा है. अब पन्नू को करारा जवाब मिला है.