यूपी के कानपुर (Kanpur) में इजरायल की मशीन (Israeli machine) से बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी की गई.यह ठगी करने वाले कपल का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस उस मशीन को जरूर सील कर दिया, जिसे दिखाकर ठगी की गई. कपल की बातों में आकर सैकड़ों लोगों ने लाखों रुपये दे दिए थे. कपल ने दावा किया था कि इस मशीन से थेरेपी देने के बाद जवानी लौट आएगी.