दसवीं के स्टूडेंट कुशाग्र के कत्ल के मोटिव को लेकर उलझन बरकरार है. घरवाले जहां अपने बेटे के कत्ल के पीछे फिरौती की बात मान कर चल रहे हैं, वहीं पुलिस फिरौती के साथ-साथ कुशाग्र के अपने ट्यूशन टीचर रजिता के नजदीकी को भी एक वजह बता चुकी है. देखें क्या है पुलिस की थ्योरी.