scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Murder: माइंड गेम्स खेल रही हैं SUCHANA SETH, पुलिस गुमराह !

Goa Murder: माइंड गेम्स खेल रही हैं SUCHANA SETH, पुलिस गुमराह !

सूचना सेठ इस व़क्त गोवा पुलिस की गिरफ्त में है और उसने पुलिस को जो कुछ भी बताया पुलिस उस पर भरोसा करने को राजी ही नहीं क्योंकि वो लगातार अपना दिमाग चलाकर पुलिस को गुमराह करने की फिराक में लगी है. लेकिन इसी बीच चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं जिस बैग में बच्चे का शव लेकर सूचना सेठ भागी थी उसमें से पुलिस को एक नोट मिला है. उस नोट में कुछ ऐसा लिखा है जिससे इस पूरे केस के जांच का दायरा और बढ़ सकता है.

Advertisement
Advertisement