दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में रविवार को छात्र निखिल चौहान की हत्या कर दी गई. पुलिस की अबतक की जांच के मुताबिक एक लड़की के साथ छेड़खानी होते देख निखिल बीच में आया था. इस पर विवाद के चलते कुछ लोगों ने उसे चाकू मार दिया. मामले में जांच अबतक कहां पहुंची, देखें.