पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की रहस्यमयी मौत का मामला गहरा गया है. अकील की मौत के बाद उनके पिता, मां रजिया सुल्ताना और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसकी जांच SIT कर रही है. अब एसआईटी पिता के दावों, बेटे के आखिरी वीडियो और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर इस हाई-प्रोफाइल केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.