हाल ही में एक रोज बागपत जिले का पालड़ी गांव में एक अजीब सी हलचल थी. क्योंकि सुबह-सुबह गांव में पुलिस और जिला प्रशासन की एक टीम पहुंची थी. उस टीम ने बिल्कुल गांव के आखिरी छोर पर मौजूद कब्रिस्तान में जाकर एक कब्र की खुदाई की. फिर बाहर निकली एक लाश. आखिर वो कब्र किसकी थी? क्या था उस लाश का राज? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.