एक तांगेवाले का बेटा करोड़ों अरबों का मालिक बन बैठा, न जाने उसकी कितनी नामी-बेनामी संपत्तियां हैं. अब अतीक तो मारा गया है लेकिन उसकी संपत्तियां अभी भी हैं. अतीक के बाद यूपी पुलिस उसकी संपत्तियों को भी खोज रही है, ताकि उसका भी हिसाब किया जा सके. अतीक की काली कमाई इतनी ज्यादा है कि उसका पता लगाना भी एक चुनौती है. देखें ये वीडियो.