रायपुर में एक ट्रंक के अंदर सीमेंट से ढका एक शव मिला, जिसकी सूचना पुलिस को मिली. जांच में सामने आया कि पति-पत्नी अंकित और शिवानी ने किशोर की हत्या की, जिनसे अंकित ने ₹20,00,000 उधार लिए थे जबकि किशोर ने हाल ही में ₹50,00,000 में अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी. हत्या के बाद शव को 48 घंटे से अधिक समय तक फ्लैट में रखा गया, फिर उसे लाल बैग और ट्रंक में सीमेंट से ढककर ठिकाने लगाने की कोशिश की.