scorecardresearch
 

राजस्थान में शिक्षिका की दिनदहाड़े हत्या, पुराने प्रेमी ने सरेराह तलवार से काटा, सीसीटीवी में वारदात कैद

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में प्रेम प्रसंग के बीच हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शिक्षिका की उसके ही पुराने प्रेमी ने दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी. ये घटना जिले के कलिंजरा कस्बे की है. 36 वर्षीय लीला ताबियार को महिपाल बागोरा ने सड़क के बीच में घेरकर तलवार से कई वार किए.

Advertisement
X
प्रेम प्रसंग के बीच हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात.
प्रेम प्रसंग के बीच हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में प्रेम प्रसंग के बीच हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शिक्षिका की उसके ही पुराने प्रेमी ने दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी. ये घटना जिले के कलिंजरा कस्बे की है. 36 वर्षीय लीला ताबियार को प्रेमी महिपाल बागोरा ने सड़क के बीच में घेरकर तलवार से कई वार किए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, हत्या की यह वारदात मंगलवार दोपहर की है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिपाल बागोरा एक कार में पहुंचता है. जैसे ही लीला ताबियार उसके सामने आती है, वो तलवार निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर देता है. राहगीर हक्के-बक्के रह जाते हैं. कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक वह लीला को लहूलुहान कर चुका होता है. इसके बाद फरार हो जाता है.

सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी पीड़िता

इस घटना के बाद लोगों ने गंभीर रूप से घायल लीला को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़िता एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. वो बांसवाड़ा की मूल निवासी थी. बांसवाड़ा के एसपी हर्षवर्धन ने कहा, "यह पूरी घटना एकतरफा और पूर्व नियोजित लग रही है. आरोपी महिपाल बागोरा लीला का पुराना प्रेमी था. उसने तलवार से हमला किया और फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.''

Advertisement

थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. इस मामले में कलिंजरा थाने में आरोपी महिपाल बागोरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

पत्नी ने प्रेमी संग पति को मार डाला

बताते चलें कि प्रेम प्रसंग के बीच कत्ल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले महीने जून में राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. अगले दिन बीमारी को मौत की वजह बताकर नाटक का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी करतूतों का पर्दाफाश कर दिया. उसके साथ चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement