scorecardresearch
 

Maharashtra News: टोपी ने खोला कत्ल का राज, 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को यूं दबोचा

डोंबिवली पश्चिम के बावनचाल इलाके में हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शव से कुछ ही दूरी पर टोपी मिली थी, जिसके जरिए कत्ल की गुत्थी सुलझाई गई.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराब पार्टी के बाद की गई हत्या, रेलवे ग्राउंड में मिला शव
  • विष्णु नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र में डोंबिवली पश्चिम के बावनचाल इलाके के रेलवे ग्राउंड पर एक व्यक्ति का शव मिला था. विष्णु नगर पुलिस ने इस कत्ल पर से पर्दा उठाते हुए 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शव से कुछ ही दूरी पर टोपी मिली थी, जिसके जरिए हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली. आरोपी अर्जुन आनंद मोरे (39) कोल्हापुर जिले का रहने वाला है. फिलहाल वह डोंबिवली के बावनचाल इलाके में रहता है.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर बावनचाल इलाके में रेलवे ग्राउंड में एक व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला. आशंका जताई गई कि 45-50 वर्ष की उम्र के व्यक्ति को डंडे से सिर पर मारा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके का मुआयना करने के बाद एसीपी सुनील कुराडे ने तुरंत पुलिस के तीन दस्ते बनाए. सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें मृत व्यक्ति पानी की बोतल ले जाता हुआ दिखाई दिया.

शव के बगल में मिली गवाह की टोपी
लाश के पास कोई दस्तावेज और मोबाइल फोन नहीं था, इससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस को हत्या की जगह एक टोपी मिली. इसी कड़ी को पकड़कर सीसीटीवी के जरिए जांच शुरू की गई. टोपी वाला शख्स अपना बैग पैक कर भागने की फिराक में था. पुलिस ने उस शख्स को दबोचा और जांच शुरू की. पुलिस को पता चला कि अर्जुन ने यह हत्या की. फिर अर्जुन की तलाश शुरू की गई. आरोपी अर्जुन मोरे को डोंबिवली पश्चिम स्थित भागशाला मैदान से गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

घटना के दिन आरोपी शराब के नशे में था. मृतक का उस दिन रेलवे ग्राउंड में खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने लकड़ी के डंडे से सिर पर मारकर उसकी हत्या की. इस मामले में डोंबिवली डिवीजन के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव की भी शिनाख्त की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement