उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने भी घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उसी घर में सोए बच्चों ने सुबह अपने बाबा को जानकारी दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. घटना मंगलवार रात की है.
मामला बौंडी थाना क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर गांव की है. आज सुबह 30 वर्षीय संभारी का शव घर में फंदे से लटकता मिला. वहीं पास में उसकी 29 वर्षीय पत्नी का भी शव पड़ा मिला. मृतक संभारी अपने पिता मूलचंद का इकलौता बेटा था. मृतक अपने तीन बेटों और पत्नी श्रीदेवी के साथ अपने पुराने घर पर रहता था. उसके पिता मूलचंद और उसकी मां घर से कुछ दूर अहाते में रहते हैं.
अवैध संबंध के शक में हत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतक संभारी को शक था कि उसकी पत्नी श्रीदेवी किसी से मोबाइल पर बातचीत करती है. इसी शक पर मंगलवार की रात दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि संभारी ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी उसी घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया, "आज शंकरपुर बभनौटी निवासी मूलचंद विश्वकर्मा ने थाने पर एक लिखित सूचना दी है. उनके पुत्र संभारी ने घरेलू कलह के कारण अपनी पत्नी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली."
आगे अशोक कुमार ने बताया, "मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर पंचनामा भराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसमें कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.