उत्तर प्रदेश के आगरा में 35 साल में 250 से ज्यादा कार चुराने वाले वाहन चोर को हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के साथ उसके 2 साथी भी पकड़े गए हैं. तीनों मिलकर अंतरराज्यीय गिरोह चला रहे थे.
कई राज्यों तक फैला है नेटवर्क
गौरतलब है कि पकड़े गए चोर आगरा के अलावा दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश से गाड़ियां चोरी करते थे. इनके कब्जे से बरामद एक डिवाइस की काफी चर्चा हो रही है. चोरों का ये गिरोह अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से वारदात को अंजाम देता था.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से अनलॉक करते थे कार
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से ये चोर किसी भी कार को अनलॉक कर लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन लग्जरी कार भी बरामद की हैं. इसमें एक कार आगरा से चोरी की गई थी.
250 से ज्यादा वाहन चोरी कर चुका है कपिल
चोरों की पहचान कपिल, रिंकू और बॉबी के रूप में हुई है. ये तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. गिरोह का सरगना कपिल गुप्ता है. कपिल ने 35 साल पहले मारुति-800 कार चुराकर चार पहिया वाहन चुराने की शुरुआत की थी. अब तक वो 250 से ज्यादा चार पहिया वाहन चोरी कर चुका है.
इंजन और चेसिस नंबर बदल देते थे
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है. तीनों चोरी किए गए वाहनों को गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को बेच देते थे. गाड़ी चोरी करने के बाद उसका इंजन नंबर और चेसिस नंबर भी बदल देते थे.