उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार सुबह एक मंदिर के पास झोपड़ी के बाहर एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस को शक है कि किसी विवाद के बाद महिला के साथी ने उसका मर्डर किया है. संदिग्ध आरोपी हमेशा साधु के वेश में रहता था. फिलहाल, वो फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पीटीआई के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू में भैरवनाथ मंदिर के पास बनी एक झोपड़ी के बाहर महिला का खून से लथपथ शव देखा तो सब सहम गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस अधिकारियों को इस बात की सूचना दी.
जानकारी मिलने पर हाथरस जंक्शन थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह राघव मौके पर पहुंचे, उसके बाद क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिकंदराराऊ भी घटना स्थल पर जा पहुंचे. दोनों पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मौका-ए-वारदात पर जांच पड़ताल शुरू की गई.
पुलिस के मुताबिक, लाश की पहचान सिकंदराराऊ क्षेत्र के बड़गांव गांव की रेखा देवी (70) पत्नी अमर सिंह के रूप में हुई है. महिला ने कई साल पहले गृहस्थ जीवन त्यागकर तपस्वी बनने का फैसला किया था और कई सालों से भैरवनाथ मंदिर के पास झोपड़ी में रह रही थी.
इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह राघव ने पीटीआई को बताया कि वह महिला नेम सिंह नामक एक अन्य साधु के साथ रहा करती थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रेखा और नेम सिंह के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को शक है कि इस तरह के एक विवाद के दौरान नेम सिंह ने उस महिला को डंडे या किसी भारी वस्तु से मारा और उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. सर्किल ऑफिसर (CO) जेएन अस्थाना ने कहा कि यह घटना दोनों के बीच देर रात हुए विवाद के कारण हुई है.
पुलिस उपाधीक्षक जेएन अस्थाना ने बताया कि संभवतः डंडे या किसी अन्य भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई है. नेम सिंह का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने कहा कि महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.