scorecardresearch
 

गौतमबुद्ध नगरः नमकीन के पैकेट में छुपाकर जेल में भेजी जा रही थी चरस, ऐसे हुआ खुलासा

गौतमबुद्ध नगर जिला जेल में नशीले पदार्थों की तस्करी का हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. जेल में अधिकारियों ने सोमवार को अचानक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जब कैदियों के पास मौजूद नमकीन के पैकेट की जांच की गई तो पता चला कि उनमें चरस छुपाई गई थी.

Advertisement
X
जांच करने पर नमकीन के पैकेट से चरस बरामद हुई (सांकेतिक चित्र)
जांच करने पर नमकीन के पैकेट से चरस बरामद हुई (सांकेतिक चित्र)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेल में चरस की तस्करी का हैरान करने वाला मामला
  • चेकिंग के दौरान नमकीन के पैकेट से मिली चरस
  • कई पैकेट नमकीन में छुपाया गया था नशे का सामान

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की जेल में नशे के सौदागरों ने चरस भेजने के लिए नया तरीका अपनाया है. जांच के दौरान पता चला कि नमकीन के पैकेट में चरस छुपाकर जेल में सप्लाई की जा रही थी. इससे पहले चेकिंग के दौरान जेल के टॉयलेट से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए थे. अब इस मामले की छानबीन की जा रही है.

गौतमबुद्ध नगर जिला जेल में नशीले पदार्थों की तस्करी का हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. जेल में अधिकारियों ने सोमवार को अचानक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जब कैदियों के पास मौजूद नमकीन के पैकेट की जांच की गई तो पता चला कि उनमें चरस छुपाई गई थी. 

फिर अधिकारियों ने जब सारे नमकीन के पैकेट चेक कराए तो उनमें से 455 ग्राम चरस बरामद की गई. तब जाकर जेल में चरस की तस्करी के इस तरीके का पता चला. जांच के दौरान जेल कर्मचारियों ने कैदियों के पास मौजूद सारे सामान की तलाश ली. 

आरोप है कि जिला जेल प्रशासन की मिलीभगत से ही जेल में चरस की तस्करी की जा रही थी. इस खुलासे के बाद जेल अधीक्षक ने जेल में चरस की तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. यह मामला इकोटेक-1 थाना इलाके का है. बता दें कि इससे पहले चेकिंग के दौरान जिला जेल की बैरेक में बने शौचालय से मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement