scorecardresearch
 

UP: भूसे के ढेर में मिला लड़की का शव, 6 महीने पहले घर से भागकर की थी शादी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (UP Banda) में एक घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत कर दी. इसके बाद मकान के मालिक ने घर में देखा तो भूसे में उसकी बेटी का गला कटा शव मिला. लड़की ने छह माह पहले घर से जाकर प्रेमी से कोर्ट मैरिज (Court Marriage) की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
भूसे के ढेर में मिला शव.  (Photo: Aajtak)
भूसे के ढेर में मिला शव. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाने का मामला
  • बदबू आने पर पड़ोसियों ने की थी पुलिस से शिकायत

यूपी के बांदा (UP Banda) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की का गला कटा शव घर के भूसे के ढेर में मिला है. 6 माह पूर्व लड़की ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद मायके में लड़की का गला कटा शव बरामद हुआ है. दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने शिकायत की. पिता ने घर में लगे भूसे के ढेर में जाकर देखा तो उसमें शव मिला.

मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई. मृतका के पिता ने बताया कि जिस युवक से शादी की थी, वो 3 दिन पहले घर से चला गया था. इस मामले में पड़ोसियो ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. बांदा के गिरवां थाना के ऐला गांव के छित्ती के घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की. इस पर शख्स ने घर में देखा तो भूसे में बेटी सरोज का गला कटा शव मिला. पिता का कहना है कि सरोज 6 माह पहले घर से चली गई थी.

दिल्ली में पानी के लिए झगड़ा, महिला की गला रेतकर हत्या, पति का भी काट दिया हाथ

लड़की ने चित्रकूट के मानिकपुर के खिचरी गांव निवासी कल्लू से कोर्ट मैरिज की थी. वह बेटी को 17 अप्रैल को लेकर आए थे. उसके अगले ही दिन कल्लू आ गया था. तीन दिन पहले कल्लू घर से भाग गया. आशंका जताई कि कल्लू ने गला काट हत्या कर दी और बेटी का शव भूसे के ढेर में छिपा दिया. पुलिस कल्लू की तलाश कर रही है.

Advertisement

सीओ नितिन कुमार ने कहा कि थाना गिरवा के ऐला गांव में ग्राम प्रधान से सूचना मिली थी कि गांव के एक शख्स की बेटी की शादी 6 माह पूर्व हुई थी. वह मायके आई थी. उसी के मकान में उसका शव पड़ा है. सूचना पर पुलिस पहुंची और भूसे से बॉडी को निकाला गया. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. SHO गिरवां मनोज कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में कट के निशान मिले हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है. फिलहाल जांच की जा रही है.

रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता

Advertisement
Advertisement