उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने गुरुवार को अमेठी की जिला पंचायत राज अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस की टीम ने डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
श्रेया मिश्रा सस्पेंड रहे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की बहाली के बाद उसके मानदेय का बिल पास करने के बाद घूस मांग रही थी. इसी दौरान, विजिलेंस की टीम ने श्रेया को रंगे हाथों 30 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में श्रेया समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि यूपी में समय-समय पर घूसखोर पकड़े जाते रहे हैं. हाल ही में यूपी के आजमगढ़ जिले में रेप पीड़िता की फाइल आगे बढ़ाने के लिए एक सिपाही ने 20 हजार रुपये घूस मांगी थी, जिसके बाद उसे एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया था. सिपाही ने 20 हजार रुपये की घूस रेप पीड़िता के परिजनों से मांगे थे. सिपाही की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. सिपाही दिलीप कुमार ने पीड़िता के परिजन को 20 हजार रुपये लेकर पार्क के सामने बुलाया था, जहां एंटी करप्शन की टीम ने सिपाही को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था.