scorecardresearch
 

आगराः होटल के कमरे में मिली रूसी पर्यटक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

मामला आगरा के सदर थाना इलाके का है. जहां सोमवार को एक होटल के कमरे में एक रशियन टूरिस्ट मृत अवस्था में पाया गया. मृतक की पहचान रूस के मास्को निवासी फिलीपोव ओलेग के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 55 साल बताई जा रही है.

Advertisement
X
आगरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
आगरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आगरा के होटल में ठहरा था रूसी पर्यटक
  • कमरे के बाथरूम में पड़ी मिली लाश
  • पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक होटल के कमरे से एक रूसी पर्यटक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश कमरे के बाथरूम में पड़ी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला आगरा के सदर थाना इलाके का है. जहां सोमवार को एक होटल के कमरे में एक रशियन टूरिस्ट मृत अवस्था में पाया गया. मृतक की पहचान रूस के मास्को निवासी फिलीपोव ओलेग के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 55 साल बताई जा रही है. 

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) राजीव कुमार ने एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट या ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है. इस घटना का पता तब चला, जब ओलेग के दोस्त ने सुबह उन्हें फोन किया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिली.

सीओ राजीव कुमार ने बताया कि इसके बाद ओलेग के दोस्त ने ये बात फोन करके होटल में बताई. नतीजतन, होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला. जहां ओलेग की लाश वॉशरूम में पड़ी मिली थी.

Advertisement

पुलिस ने उस होटल के कमरे की जांच पड़ताल करने के बाद रूसी नागरिक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस अब आगे की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement