दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में चल रहे अवैध कसीनो में कार्रवाई के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे. इस मामले की जांच में पुलिस की मिलीभगत सामने आई है, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है.
यहां चल रहा था कसीनो
दिल्ली के महिपालपुर इलाके के वसंतकुंज थाना क्षेत्र के रेडिसन ब्लू होटल पर कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. इस होटल में 29 मार्च को छापा मारा गया था. यहां अवैध रूप से कसीनो चल रहा था. इस मामले की जांच की गई, तो पता चला कि पुलिस की मिलीभगत से जुए का ये खेल चल रहा था.
कमरे में चल रहा था कसीनो
होटल रेडिसन ब्लू में पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था. होटल के कमरो में कसीनो चल रहे थे. गिरफ्तार लोगों में पांच महिलाएं भी शामिल थीं. इस कार्रवाई के बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई. इस इलाके के होटल में कसीनो चल रहा था और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं थी, ये बात किसी के गले नहीं उतर रही थी.
जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मी
वहीं इस मामले की पूरी जांच कराई गई, जिसमें सामने आया, कि गैम्बलिंग का ये खेल पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था. जांच पूरी होने के बाद साउथ वेस्ट डीसीपी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. जांच में दोषी पाए जाने वाले तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही एसएचओ वसंत कुंज साउथ को नोटिस भी दिया गया है.
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि लॉकडाउन की वजह से मुंबई, गोवा और नेपाल में कसीनो बंद हो गए हैं. इसलिए इन राज्यों में कसीनो चलाने वाले कसीनो मालिक दिल्ली के 5-स्टार होटलों और फार्महाउस को टारगेट कर रहे हैं और अवैध तरीके से गैंबलिंग और कसीनो चला रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी.