scorecardresearch
 

बिहार: 'सर गलत तरह से छूते हैं', केस दर्ज होते ही ट्यूशन टीचर हुआ फरार

जमुई के एक गांव में ट्यूशन टीचर पर मासूम बच्चियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. एक बच्ची के माता-पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. केस दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया और उसकी तलाश में जगह जगह छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty image)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्यूशन टीचर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप
  • घर पढ़ने आई बच्चियों को गलत तरीके से छूता था

बिहार के जमुई में एक ट्यूशन टीचर पर नाबालिग बच्चियों के साथ छोड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चियां पास के ही गांव से पढ़ने आती हैं. इस शर्मनाक घटना को लेकर एक बच्चियों के माता-पिता ने थाने में केस दर्ज कराया है. आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जगह- जगह  छापेमारी कर रही है. 

यह मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर 23 साल का टीचर बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाता था. वो पढ़ने आने वाली बच्चियों के साथ अश्लील हरकत भी करता था. कई बच्चियों ने शिक्षक की हरकत से परेशान होकर उसके पास वहां पढ़ने के लिए जाना बंद कर दिया. इस घटना की शिकायत बच्चियों ने परिवार से की. सभी पीड़ित बच्चियों की उम्र पांच से आठ साल के बीच बताई जा रही है. बच्चियों का कहना है कि आरोपी टीचर उन्हें गलत तरह से छूता है.

कई बच्चियों के साथ गलत काम कर चुका है टीचर

पीड़ित बच्चियों के परिजनों का कहना है आरोपी टीचर की यह हरकत पिछले काफी समय से चल रही थी. शुरुआत में बच्चियों को समझ नहीं आया है. लेकिन उन्होंने घर पर इसकी जानकारी दी तो तुरंत ही इसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. थाने में दी गई शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया है कि वहां पढ़ने के लिए आने वाली लगभग सभी बच्चियों के साथ गलत काम कर चुका है.

Advertisement

शिकायत दर्ज होते ही आरोपी ट्यूशन टीचर हुआ फरार 

परिजनों के अलावा गांव के लोग भी आरोपी टीचर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. थाने में ममला दर्ज होने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया.  थानाध्यक्ष सुबोध कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement