scorecardresearch
 

तेलंगानाः जली हुई कार की डिग्गी में थी अनजान शख्स की लाश, पुलिस ने 24 घंटे में खोला राज

मेडक जिले के मंगलापार्थी उपनगर में एक सुनसान इलाके में जली हुई कार खड़ी थी. कार के बारे में पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि जली हुई कार के अंदर एक अज्ञात लाश भी थी, जो बुरी तरह से जल चुकी थी.

Advertisement
X
जली हुई कार एक सुनसान इलाके में खड़ी थी
जली हुई कार एक सुनसान इलाके में खड़ी थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उपनगर के सुनसान इलाके में खड़ी थी जली हुई कार
  • कार की डिग्गी में थी एक शख्स की जली हुई लाश
  • पुलिस ने कार की नंबर प्लेट से खोला कत्ल का राज

तेलंगाना के मेडक जिले में पुलिस ने महज 24 घंटे में एक जली हुई कार और उसमें मिली अनजान शख्स की लाश का खुलासा कर दिया है. दरअसल, मंगलवार को वहां पूरी तरह से जली हुई एक कार में रहस्यमयी हालात में बरामद हुई थी. जिसमें एक जली हुई लाश भी थी. लेकिन उसकी शिनाख्त करना नामुमकिन था. 

मामला मेडक जिले के मंगलापार्थी उपनगर का है. जहां के एक सुनसान इलाके में जली हुई कार खड़ी थी. कार के बारे में पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि जली हुई कार के अंदर एक अज्ञात लाश भी थी, जो बुरी तरह से जल चुकी थी. 

हैरानी की बात ये है कि लाश कार के अंदर नहीं बल्कि कार की डिग्गी में थी. जलने वाली कार होंडा कंपनी की थी. जिसकी नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर- टीएस 05 ईएच 4005 अंकित था. इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान वन डी. श्रीनिवास के रूप में की, जो मेडक का रहने वाला था. पुलिस को पता चला कि उसका अपने साथी के साथ पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- बिजनौरः NSG में बेहतरीन कमांडो था पकड़ा गया बदमाश रंजीत उर्फ बिट्टू, नशे की लत ने बनाया अपराधी

जिले के डीएसपी तूपरान एम किरण कुमार ने कहा,"हमने मामले को सुलझा लिया है और पाया है कि आर्थिक कारणों से उस व्यक्ति की हत्या की गई थी. हम इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर रहे हैं." इसके बाद पुलिस ने कुल तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.

जांच में पता चला कि मरने वाला शख्स 45 वर्षीय श्रीनिवास कस्बे में एक सिनेमैक्स थिएटर भी चला रहा था. उसकी हत्या किसी दूसरी जगह पर चाकू मारकर की गई थी और इसके बाद उसकी लाश को कार के साथ हाईवे के पास छोड़ दिया गया था. आरोपियों ने हत्या की वारदात को छिपाने के लिए लाश सहित कार में आग लगा दी थी. लेकिन पुलिस ने कार मिलने के बाद इस मामले का खुलासा कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement