scorecardresearch
 

यूपी में बिल्ली और कबूतरों की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला, पुलिस भी चकराई

UP News: शाहजहांपुर में दो पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. अब दोनों पक्षों नए मामले को लेकर थाने पहुंचे हैं. एक पक्ष ने दूसरे पर पालतू बिल्ली की हत्या करने तो दूसरे ने पहले पहले पक्ष पर उसके कबूतरों को मारने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
बिल्ली और कबूतर की हत्या का सनसनीखेज मामला
बिल्ली और कबूतर की हत्या का सनसनीखेज मामला

UP News: शाहजहांपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर पालतू बिल्ली की हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष ने अपने पालतू कबूतरों को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उधर, ये मामला जिले में सुर्खियों है.

दरअसल, मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के जलाल नगर का है. यहां वारिस अली और मारू का परिवार रहता है. दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दोनों परिवार बिल्ली और कबूतर के मामले को लेकर आमने-सामने आ गए. 

killing of cat and pigeons

वारिस अली का आरोप है कि उनके पड़ोसी मारू की बेटी रुखसार बानो, माना बानो और आबिद ने उनके कबूतरों को दाने में जहर मिला कर मार डाला. दोनों के घरों की छत आपस में मिली हुई है. उधर, रुखसार बानो ने एक माह पहले अपनी बिल्ली की हत्या का आरोप वारिस पर लगाया था. 

अब वारिस का कहना है कि उसी दौरान आबिद और रुखसार बानो ने धमकी दी थी कि तुम्हारे कबूतरों को भी जहर देकर मार देंगे. इसके कुछ दिन बाद उनकी बिल्ली वापस भी आ गई थी, लेकिन उसके बाद मेरे 78 कबूतरों में से 35 कबूतरों की मौत हो गई. 

Advertisement

killing of cat and pigeons

वारिस का आरोप है कि रुखसार बानो, माना बानो और आबिद ने कबूतरों को जहरीला दाना खिलाकर उन्हें मार डाला. जब मामला थाने पहुंचा तो पुलिस भी इस मामले को लेकर चकरा गई. पुलिस ने वारिस अली की तहरीर पर धारा-428 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

इसके साथ ही कबूतरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, आपसी विवाद के इस अजीबोगरीब मामले में में बेजुबान कबूतरों ने अपनी जान गंवा दी.

 

Advertisement
Advertisement