scorecardresearch
 

बिहार: हिरासत में मारपीट! शराब पीने पर लॉकअप में डाला, अगले दिन परिवार को मिली मौत की खबर

पुल‍िस ने एक शख्स को शराब पीते पकड़ा तो उसे ह‍िरासत में लेकर लॉकअप में बंद कर द‍िया. सुबह उसके बेटे को पता लगा क‍ि प‍िता की ह‍िरासत में ही मौत हो गई. यह सनसनीखेज मामला ब‍िहार के सीतामढ़ी ज‍िले का है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराब पीते पकड़े गये शख्स की पुलिस हिरासत में मौत
  • परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर मारने का लगाया आरोप

बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आई है. मामला सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने ओपी प्रभारी पर पीट-पीट कर जान से मारने का आरोप लगाया है. सोमवार की दोपहर ओपी क्षेत्र के कृष्णा नगर से स्थानीय निवासी विश्वनाथ चौधरी नामक व्यक्ति को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया था.

अचानक म‍िली प‍िता के मौत की खबर 

मृतक के पुत्र का कहना है कि थाने में उनके पिता से किसी पुलिस वाले ने मिलने भी नहीं दिया और अचानक उनके पिता के मौत की खबर मिली.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हिरासत में विश्वनाथ चौधरी की पिटाई की गई थी जिसके बाद हालात गंभीर हो गए. उसके बाद मेहसौल ओपी ने विश्वनाथ चौधरी को आनन-फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे एसपी हरकिशोर राय को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मृतक की पत्नी सिपाही की बंदूक़ अपनी ओर जबरन करते हुए मार देने की गुहार लगाती दिखी.

कई घंटों की मशक़्क़त के बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी जिसके बाद मीडिया से बातचीत मे एसपी ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. चूंकि कस्टडी में मौत हुई है तो थाना प्रभारी की भी लापरवाही उजागर हुई है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. फ‍िलहाल मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement