scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर: 8 शूटर की तलाश, अब तक 8 मददगार गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आठ शूटर की तलाश जारी है, जबकि 8 मददगार समेत 9 इस वक़्त पुलिस की हिरासत में है. ये फिलहाल एक-एक कर मूसेवाला के क़त्ल से जुड़ी हर छोटी बड़ी कहानी को सामने रख रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला की थार जीप (फोटो-PTI)
सिद्धू मूसेवाला की थार जीप (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के 8 शूटर फरार
  • पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को किया अरेस्ट

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आठ शूटर पुलिस की रडार पर हैं, जिनकी तलाश जारी है. नेपाल समेत एक साथ देश के कई राज्यों में कई टीमें इन्हें ढूंढ रही हैं. इन आठ के अलावा 9 इस वक़्त पुलिस की हिरासत में है. इनमें वो आठ भी शामिल हैं, जो फिलहाल एक-एक कर मूसेवाला के क़त्ल से जुड़ी हर छोटी बड़ी कहानी को सामने रख रहे हैं.

मूसेवाला के क़त्ल में किसकी क्या भूमिका रही? इस क़त्ल के पीछे कौन-कौन लोग हैं? क़त्ल की साज़िश किसने रची? कत्ल के सामान किसने मुहैया कराए? कातिलों को किसने पनाह दी? मूसेवाला की रेकी के लिए कैसे केकड़ा का चुनाव हुआ? ये सारी बातें इन आरोपियों ने पंजाब पुलिस को बताई और पंजाब पुलिस ने मीडिया को.

पकड़े गए इन सभी लोगों पर आरोप हैं कि इन्होंने ना सिर्फ मूसेवाला की रेकी की, बल्कि लॉजिस्टिक मदद भी उपलब्ध कराई थी. जांच में यह भी सामने आया कि मूसेवाला के साथ प्रशंसक बनकर सेल्फी लेने वाले केकड़ा ने ही शूटर्स को गायक की सभी जानकारी दी थी. मानसा की जिला अदालत ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ़्तार किए गए मनप्रीत मना और संदीप केकड़ा को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Advertisement

जिन आरोपियों को मूसेवाला की हत्या के मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है उनके नाम- संदीप उर्फ केकड़ा (सिरसा), मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू (भटिंडा), मनप्रीत भाऊ (फरीदकोट),  शरज मिंटू (अमृतसर),  प्रभू दीप सिद्धू उर्फ पब्बी (हरियाणा),  मोनू डागर (रेवाड़ी) पवन बिश्नोई और नसीब (फतेहाबाद)  हैं.

आज हुई 9वीं गिरफ्तारी

मूसेवाला मर्डर केस में सबसे ताजा गिरफ्तारी आज बुधवार को श्रीगंगानगर से हुई है. यहां अरायण गांव से राजवीर सोपू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसने कनाडा के हमदर्द टीवी को फोन पर एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उसने कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने विक्की मिद्दुखेड़ा का कत्ल करवाया था, इसलिए उन्होंने सिद्धू का कत्ल करवा दिया.

गैंगस्टर ने कहा कि सिद्धू को उन्होंने कई बार चेतावनी दी, लेकिन उसे घमंड हो गया था कि उसे कोई नहीं मार सकता. आरोप लगाया गया कि सिद्धू ने ना सिर्फ मिद्दुखेड़ा का कत्ल करवाया, बल्कि कातिलों को हथियार भी दिए, फिर उन्हें छुपाया, और भागने में मदद की.

केकड़ा ने रखी थी मूसेवाला पर नजर

वहीं एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के मुताबिक, संदीप उर्फ केकड़ा ने गोल्डी बरार और सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई के निर्देश पर खुद को सिद्दू मूसेवाला का फैन बताकर गायक की गतिविधियों पर नजर रखी थी. उन्होंने कहा कि हत्या से कुछ देर पहले जब सिद्धू मूसेवाला अपने घर से निकल रहे थे तो केकड़ा ने गायक के साथ सेल्फी भी ली थी. 'केकड़ा ने शूटरों और विदेश में बैठे हैंडलर को सभी इनपुट साझा किए जैसे कि गायक के साथ उसके सुरक्षाकर्मी नहीं हैं, कितने लोग उसके साथ हैं, गाड़ी की जानकारी और वह बिना बुलेट प्रूफ कार महिंद्रा थार से आ रहा है.' 

Advertisement

पुलिस की मानें तो मनप्रीत मन्ना ने मनप्रीत भाऊ को एक टोयोटा कोरोला कार दी थी. उसके बाद ये कार सरज मिंटू के निर्देश पर 2 लोगों को दी गई, जिन पर शूटर होने का संदेह है. सरज गोल्डी बरार और  सचिन थापन का करीबी है. पांचवें आरोपी प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी ने जनवरी 2022 में हरियाणा से आए गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी और उनके जरिए सिद्धू मूसेवाला के घर और आसपास के इलाकों की रेकी भी की थी. 

मोनू डागर ने गोल्डी बरार के निर्देश पर इस हत्या को अंजाम देने के लिए 2 शूटर मुहैया कराए और शूटरों की टीम को इकट्ठा किया. पुलिस ने कहा कि पवन बिश्नोई और नसीब ने शूटरों को बोलेरो कार दी थी और उन्हें छिपने का ठिकाना भी मुहैया कराया था. आईजीपी जसकरण सिंह की अगुवाई में एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और पहचान किए गए शूटरों और अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement