scorecardresearch
 

सावरकर के कार्यक्रम में शामिल हुए युवक पर जानलेवा हमला, RSS के खिलाफ नारेबाजी, इलाके में पुलिसबल तैनात

कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान उन्होंने आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके अलावा एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के परिवार को भी धमकी दी. बहरहाल इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
X
युवक के सिर में आई है गंभीर चोट
युवक के सिर में आई है गंभीर चोट

कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक युवक पर हमले के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. ऐहतियात बरते हुए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक तीन अज्ञात हमलावरों ने 25 वर्षीय युवक प्रकाश पर सोमवार को कथित तौर पर हमला कर दिया था. बाइकसवार हमलावरों ने उस पर पथराव किया. इस दौरान कथित तौर पर उन्होंने  नारेबाजी करते हुए आरएसएस और हिंदुत्व कार्यकर्ताओं के खिलाफ टिप्पणी भी की. 

पुलिस के मुताबिक हमले में प्रकाश को मामूली चोटें आई हैं. वह अस्पताल में सुरक्षित है. हमलावरों ने मौके से भागते समय कथित तौर पर एक हिंदू कार्यकर्ता हर्ष के परिवार के सदस्यों को धमकाया. हर्ष की इस साल की शुरुआत में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उन्हें और स्थानीय लोगों को सुरक्षा का वादा किया है. हर्ष की हत्या के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव भड़कने की कई घटनाएं हुई थीं.

बस स्टैंड से लौटते वक्त किया हमला

पीड़ित प्रकाश ने बताया कि बस-स्टैंड से घर लौटते समय उस पर हमला किया गया.  उसका कहना है कि उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही वह किसी संगठन से जुड़ा है इसलिए वह नहीं जानता कि उस पर हमला क्यों किया गया.

प्रकाश ने बताया- दो लोगों ने मुझे लात-घूसों, पत्थर और अन्य चीजों से मारा. उन्होंने आरएसएस और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जबकि एक आरोपी बाइक पर ही था . उसने बताया- हमलों से मैं जमीन पर गिर गया, लेकिन उन्होंने मुझ पर हमला करना बंद नहीं किया. उन्होंने मेरे चेहरे और सिर पर हमला किया जिससे मेरे शरीर से खून बहने लगा. उसने बताया- मैं किसी तरह मैं उठा और अपने घर की ओर भागने लगा लेकिन उन्होंने पीछा किया और पत्थरों से हमला करते रहे. उसने बताया कि हमलावर स्थानीय नहीं थे. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि वह हिंदुत्व विचारक सावरकर से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. शिवमोग्गा के एसपी जी के मिथुन कुमार ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. हालात कंट्रोल में हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. चेकपोस्ट बनाए गए हैं. गश्त भी की जा रही है. शिवमोग्गा के एसपी ने कहा, दोषियों को दंडित किया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. हमारे पास कुछ सबूत हैं, लेकिन जांच जारी होने के कारण इसका खुलासा नहीं कर सकते. 

 

Advertisement
Advertisement