Gujarat News: सूरत के एक सरकारी अस्पताल में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. इस हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को प्रताड़ित किया है. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किसी बात पर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को अस्पताल में ही दौड़ते रहने की सजा दी. इसके बाद अस्पताल में दौड़ लगाते उस जूनियर डॉक्टर का वीडियो वायरल हो गया. जब यह मामला मेडिकल कॉलेज के डीन के संज्ञान में आया तो उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
डॉक्टर के वायरल वीडियो में क्या है दिखता
सूरत महानगर पालिका की ओर से संचालित इस हॉस्पिटल के वायरल वीडियो में दिखता है कि सीनियर डॉक्टर्स बेंच में बैठे हुए हैं जबकि जूनियर डॉक्टर उनके सामने खड़ा हुआ है. सीनियर डॉक्टर्स जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर से किसी बात को लेकर बहस करते दिखते हैं और फिर सीनियर डॉक्टर्स जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर को दौड़ने को कहते हैं. इस पर सीनियर डॉक्टर्स के आदेश का पालन करते हुए जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर अस्पताल में ही दौड़ना शुरू कर देता है. वीडियो में अस्पताल में इलाज को आए लोग और उनके तीमारदार भी आते-जाते हुए दिखते हैं.
मामले की जांच के लिए बनाई 5 सदस्यीय टीम
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर दीपक होवाले ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सीनियर डॉक्टर्स की ओर से जूनियर डॉक्टर को दौड़ाने की घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है. उनके मुताबिक, दौड़ने वाले डॉक्टर को बुलाया है और जिन पर दौड़ाने का आरोप है, उन्हें भी बुलाया है. लेकिन दौड़ने वाले डॉक्टर ने कोई लिखित रूप से शिकायत नहीं है फिर भी सभी बुलाया गया है और पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें