scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में 'आश्रम वेब सीरीज' जैसा कांड, चंगुल से निकलकर पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में वेंकोजी पालेम स्थित ज्ञानानंद आश्रम के प्रशासक पूर्णानंद सरस्वती को एमवीपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एक नाबालिग लड़की ने विजयवाड़ा के दिशा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था कि आश्रम में उसके साथ छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में ज्ञानानंद आश्रम के प्रशासक पूर्णानंद सरस्वती.
पुलिस गिरफ्त में ज्ञानानंद आश्रम के प्रशासक पूर्णानंद सरस्वती.

आपने 'आश्रम' वेब सीरीज तो जरूर देखी होगी. जिसमें आश्रम का स्वामी, जिसे सब पूजते थे, वह वहां रहने वाली लड़कियों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. बिल्कुल ऐसा ही मिलता जुलता मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से सामने आया है. यहां पुलिस के पास एक नाबालिग लड़की ने वेंकोजी पालेम स्थित ज्ञानानंद आश्रम के प्रशासक पूर्णानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए.

लड़की ने उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया कि कि आश्रम में उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार रात पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार कर लिया. एमवीपी पुलिस के अनुसार, लड़की ने उन्हें बताया कि पूर्णानंद स्वामी ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार उसका यौन शोषण किया है. साथ ही उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया है. वह आश्रम से बाहर नहीं निकल पा रही थी.

कई बार कोशिश करने के बाद वह जैसे-तैसे आश्रम से भागने में सफल हुई और सीधे विजयवाड़ा आ पहुंची. यहां दिशा थाने में उसने पूर्णानंद स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

लड़की के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. मां-पिता की मौत के बाद वह अपनी नानी के घर रहने लगी थी. लेकिन कुछ समय बाद यानि दो साल पहले नानी ने उसे ज्ञानानंद आश्रम में भर्ती करवा दिया. तब से वह यहीं रह रही थी.

Advertisement

फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. लड़की को मेडिकल के लिए भिजवाया गया है. साथ ही आरोपी पूर्णानंद सरस्वती से भी पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement