scorecardresearch
 

Deoria: ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने पकड़ी 175 लीटर कच्ची शराब, 13 गिरफ्तार

देवरिया में पुलिस ने ड्रोन कैमरों की मदद से कच्ची शराब को पकड़ने का अभियान चलाया. पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और 175 लीटर कच्ची शराब बरामद की. मामले में एडिशनल एसपी राजेश सोनकर ने बताया कि बड़े पैमाने पर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. बिहार में हुई मौतों के बाद यूपी पुलिस सख्त है.

Advertisement
X
पुलिस ने ड्रोन से पकड़ी 175 लीटर कच्ची शराब
पुलिस ने ड्रोन से पकड़ी 175 लीटर कच्ची शराब

बिहार में जहरीली शराब कहर बरपा रही है. वहां, जहरीली शराब को पीने से मरने वालों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से सर्च ऑपरेशन चलाकर कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर 175 लीटर कच्ची शराब बरामद की.

पुलिस ने सरयू नदी पार परसिया देवार क्षेत्र में यह कार्रवाई की. इसमें 40 क्विंटल लहन नष्ट करते हुए आधा दर्जन भट्ठियों को तोड़ा गया है. इस मामले में पुलिस अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस चला रही अभियान 

इस मामले पर एडिशनल एसपी राजेश सोनकर ने बताया कि पुलिस द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर शत प्रतिशत रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई चलती रहेगी. तरकुलवा पुलिस ने गंगा तिर्की को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लीटर कच्ची शराब और बघौचघाट पुलिस ने अशोक उरांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 9 लीटर कच्ची शराब बरामद की.   

बरहज पुलिस ने 2 अभियुक्तों संतोष साहनी, लक्ष्मण साहनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 लीटर कच्ची शराब बरामद की. इसके अतिरिक्त परसिया देवार क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन दबिश देते हुए 60 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लगभग 40 कुंतल लहन और चार भट्टियों को नष्ट किया.

Advertisement

सलेमपुर पुलिस ने अभियुक्त बन्धु राजभर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 लीटर कच्ची शराब बरामद की. रुद्रपुर पुलिस ने अभियुक्त मंग्लेश्वर उरांवको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद की.

पुलिस ने साफ कर दिया है कि कच्ची शराब और उसे बेचने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई जा रही है. इस मामले में किसी भी को बक्शा नहीं जाएगा. 

Advertisement
Advertisement