scorecardresearch
 

UP: शादी से 1 दिन पहले गैंगस्टर सलमान जिला बदर, मेरठ में पुलिस ने मुनादी कर चस्पा किया घर पर नोटिस

मेरठ में शादी से एक दिन पहले गैंगस्टर सलमान को जिला बदर कर दिया गया. पुलिस ने उसके घर नोटिस चस्पा कर मुनादी की. सलमान पर हत्या, फिरौती और गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्जनभर मुकदमे हैं. अब वह 6 महीने तक मेरठ की सीमा में नहीं आ सकता है.

Advertisement
X
गैगस्टर सलमान को पुलिस ने किया जिला बदर
गैगस्टर सलमान को पुलिस ने किया जिला बदर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी से एक दिन पहले गैंगस्टर सलमान को पुलिस ने जिला बदर कर दिया. मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इस्माइल नगर निवासी सलमान पर हत्या, फिरौती और गैंगस्टर एक्ट समेत दर्जनभर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने 21 नवंबर को उसके घर जाकर नोटिस चस्पा किया और इलाके में मुनादी करवाई. बताया जा रहा है कि सलमान की 23 नवंबर को बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बारात जानी है. 26 नवंबर को मेरठ के कैसल व्यू मंडल में वलीमा है.

सलमान डी-170 गैंग का लीडर है और छह महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था. उसकी शादी 22 नवंबर को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही मेरठ प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे 6 महीने के लिए मेरठ से बाहर कर दिया. पुलिस का कहना है कि अगर सलमान शादी में आता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सलमान 6 महीने तक अब मेरठ की सीमा में नहीं रह सकता है.

गैंगस्टर सलमान को पुलिस ने किया जिला बदर  

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सलमान एक शातिर अपराधी है, जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है. उसके खिलाफ हत्या, फिरौती और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं. उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है. सलमान पुत्र निजामुद्दीन पर अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के द्वारा जिला बदर की कार्रवाई की है. 

Advertisement

सलमान और शरीक गैंग के बीच है पुरानी दुश्मनी

बता दें, सलमान और शरीक गैंग के बीच पिछले 10 साल से गैंगवार चल रही है. दोनों गैंग एक ही गाजी बिरादरी से हैं और अब तक कई हत्याएं कर चुके हैं. यह दुश्मनी मेरठ में तनाव का कारण बनी हुई है. आपराधिक गतिविधियों की वजह से ही इस पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement