राजस्थान के अलवर में एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती 24 साल की महिला से रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला ICU बेड पर लेटी हुई थी. तभी कंपाउंडर चिराग यादव आया और उसने उसके साथ अश्लील हरकत की. इसके बाद नशीला इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बड़ौदा मेव थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 24 साल की महिला सोमवार दोहपर 2 बजे के करीब अस्पताल में भर्ती हुई थी. महिला को फेफड़ो में इंफेक्शन था और उसका ईलाज आईसीयू में चल रहा था. सोमवार रात वह ICU बेड पर लेटी हुई थी, तभी आरोपी कंपाउंडर चिराग यादव आया और उसने उसके साथ अश्लील हरकत की.
अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन पर धमकाने का आरोप
इसके बाद नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. आरोपी कंपाउंडर चिराग यादव महिला के बेड के चारो ओर पर्दे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है.
मामले में थाना प्रभारी ने कही ये बात
शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि थाना इलाके क्षेत्र में स्थित हरीश हॉस्पिटल के ICU में भर्ती महिला से दुष्कर्म करने का मंगलवार दोपहर में मामला दर्ज हुआ था. महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा उसके साथ छेड़खानी और अश्लीलता की गई है. रेप और छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने आरोपी चिराग यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.