नक्सलियों और भारतीय जवानों के बीच बीजापुर में जंग जारी है. अब नए मामले में बीजापुर में एक बार नक्सलियों ने सेना के एक नए कैंप पर हमला कर दिया. इस हमले की जवाबी कार्रवाई में सेना द्वारा की गई फायरिंग में तीन ग्रामीणों के मारे जाने की खबर मिल रही है. बीते दिनों से बीजापुर के सिलगेर में सेना एक नया कैंप तैयार कर रही है, जिसका विरोध वहां के स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है.
इसी दौरान हुई एक झड़प में सेना ने फायरिंग की और तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. पुलिस के सूत्र इसे नक्सली हमला बता रहे हैं जिसमें सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. आईजी ने आजतक को बताया कि नक्सलियों ने कैंप पर हमला किया था, जिसके जवाब में कार्रवाई की गई. बीते 4-5 दिनों से ग्रामीण कैम्प के विरोध में डटे हुए थे.
क्लिक करें: बीजापुर: नक्सली कमांडर हिडमा कर रहा था 250 नक्सलियों को लीड, 5 घंटे चलती रही मुठभेड़
पिछले अप्रैल महीने में ही बीजापुर में नक्सलियों ने डीआरजी के जवान एसआई मुरली ताती का अपहरण कर लिया था. इसके चार दिन बाद ही नक्सलियों ने SI मुरली की हत्या कर दी थी. SI की पत्नी अपने पति की रिहाई के लिए नक्सलियों से अपील करती रही, लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा.
अप्रैल महीने की शुरुआत में ही नक्सलियों ने छुपकर सेना के जवानों को घेर लिया था. उस मुठभेड़ में 22 से अधिक सैनिकों के शहीद होने की खबर थी. उस मामले में भी सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि नक्सली आसपास के क्षेत्र में कैंप लगा रहे थे.
इसके बाद जब सेना के अधिकारी एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी में थे तभी नक्सलियों ने सेना पर हमला कर दिया था. तब से ही सेना बीजापुर में अधिक सक्रिय हो गई और नए कैंप तैयार किए जा रहे हैं ताकि नक्सली समस्या से निपटा जा सके.