महाराष्ट्र के नागपुर में कैदी के जेलर पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसे लेकर आरोपी कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. आरोपी कैदी रेप के मामले में बंद है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत धनतोली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि नागपुर सेंट्रल जेल में तैनात जेलर 54 साल के वामन निमजे ड्यूटी पर थे. वे जेल में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच एक कैदी सामान्य कपड़ों में टहलता नजर आया. जेलर वामन निमजे ने ये देखकर कैदी को बुलाया और जेल के ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े ना पहनकर सामान्य कपड़ों में टहलने पर सवाल कर दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेलर वामन निमजे के इतना पूछते ही कैदी भड़क गया. कैदी ने जेलर वामन निमजे पर ही हमला बोल दिया. पुलिस के मुताबिक जेलर वामन निमजे की शिकायत पर आरोपी कैदी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि जेलर पर हमले का आरोपी नागपुर सेंट्रल जेल में रेप के एक मामले में बंद है. 30 साल के रेप आरोपी कैदी को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि नागपुर सेंट्रल जेल की गिनती महाराष्ट्र की सबसे सुरक्षित और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाली जेलों की सूची में की जाती है.
नागपुर सेंट्रल जेल में ही एक कैदी के जेलर पर हमला बोल देने के बाद जेल के भीतर की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. जेल अधिकारियों के साथ ही जेल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक में घटना के बाद हड़कंप मच गया है.