उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक 64 साल के शिव सिंह नाम के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महुअन गांव में चबूतरे को लेकर पड़ोसियों से उनका विवाद हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक शिव सिंह का पड़ोस में अपने ही परिजनों से चबूतरे को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में शिव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
UP: पुरानी दुश्मनी का ऐसा बदला, जेल से निकले बुजुर्ग की 30 साल बाद हत्या
बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
गोली चलने के बाद गांव में भगदड़ मच गई. परिजन शिव सिंह को मथुरा हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक है कि आरोपी कुछ दिन पूर्व ही तिहाड़ जेल से छूटकर आया था. गांव में तनाव देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि चबूतरे को लेकर हुए विवाद में शिब्बो उर्फ शिवसिंह की गोली मारकर हत्या की. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.